
दिल जख्मी तेरी याद में
( Dil zakhmi teri yaad mein )
रात भर जागूं मैं तेरी याद में!
हो गया दिल जख्मी तेरी याद में
चैन नहीं है एक पल भी ए सनम
है आंसू आंखों में तेरी याद में
लौट आ तू ए सनम परदेश से
कट रही है जीस्त तेरी याद में
चैन दिल को कुछ मिलेगा याद से
गुल सजाये घर में तेरी याद में
सिलसिला है रात भर दिल में यही
लिख रहा हूं गीत तेरी याद में
देखले ताबीर मेरे ख्वाबों की
हां बनायी तस्वीर तेरी याद मैं
देखलें आकर हाल तू आज़म का
रो रहा दिल ख़ूब तेरी याद में