Dr Dayashankar Jangid

डाॅ दयाशंकर जांगिड ‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

शेखावाटी के प्रसिद्ध सेवा के लिए समर्पित वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड को ‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने राजस्थान प्रदेश के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया है।

झुंझुनू जिला ‘‘शब्दाक्षर’’ के अघ्यक्ष कवि रमाकांत सोनी ने बताया कि डाॅ जांगिड एसोसियेशन आफ अलायंस क्लब्स के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष, लायंस क्लब के रिजनल चेयरमेन व एमजेएफ बनकर नवलगढ का नाम सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर तक रोशन किया है।

पत्रकार के रूप में नवलगढ पत्रिका, जांगिड ज्योति, लायंस दर्पण के मुख्य संपादक रह चुके है वर्तमान में अलायंस दर्पण के मुख्य संपादक है। आप अच्छे लेखक है स्वास्थ्य व सामाजिक विषयों पर आपके लेख प्रकाशित होते रहे है समाज सेवा व विकास कार्यो में आपकी अहम भूमिका रही है।

नवलगढ नागरिक समिति के सचिव के रूप मे रहकर आपने नवलगढ की 250वी जयंती पर पूरे साल भर विशाल कार्यक्रम आयोजित करवाये। अकाल के समय चारे की व्यवस्था की गई। संस्था द्वारा विशाल संगीत संध्या व कवि सम्मेलन आयोजित किये। चेतना संदर्श आदि के संरक्षक रहे है।

पांच दशको से विशाल कवि सम्मेलनो का आयोजन भी कर चुके है। युवा महोत्सव में स्वामी विवेकानंद डाॅ अब्दुल कलाम व जौहारमल जालान की मूर्तियों लगवाने की अहम भूमिका रही है व ‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था की झुंझुूनू ईकाई के तत्वावधान मे महिला दिवस पर 51 कवियित्रियों का विशाल राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन के संरक्षक रह चुके है।

खेल कूद की संस्था सूर्य मण्डल के दस वर्षो तक अध्यक्ष तथा साईकिल पोलो के जिला सचिव रह चुके है। प्रतिमाह कवि गोष्ठियां व साहित्यिक कार्यक्रम अलायंस क्लब व संजीवनी द्वारा आयोजित करते रहते है।

नवलगढ के साथ साथ पूरे राजस्थान के कवियों साहित्यकारों ने शुभकामनाएं दी व बधाई संदेश प्रेषित किये। आशा की जाती है कि आपके नेतृत्व मे राजस्थान में साहित्य व कविता का विकास होगा।

डाॅ जांगिड ने बताया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आभारी है जिन्होने मेरे को इस पद पर मनोनीत किया है हम सब मिलकर शेखावाटी व राजस्थान में साहित्य व काव्य गंगा की धारा बहायेंगे। राजस्थान के प्रत्येक जिलों में ‘‘शब्दाक्षर’’ का परचम लहरायेंगे। ‘‘शब्दाक्षर’’ भारत सरकार से रजिस्टर्ड साहित्यिक संस्था है जिला स्तर पर कोई भी सज्जन ‘‘शब्दाक्षर’’ से जुड़ना चाहे तो वे 9414082500 व 9460064419 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें :

राजस्थान दिवस पर संजीवनी संस्था द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *