डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन

डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन

डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन

********

आज जन्मदिन है
बाबू राजेंद्र की
उपलक्ष्य में इनके
मन रही है मेधा दिवस भी।
शत् प्रतिशत अंक यही लाए थे
परीक्षक को भी चौंकाए थे
परीक्षार्थी परीक्षक से है उत्तम
इसलिए अंक दे रहा हूं महत्तम
ये टिप्पणी थी परीक्षक की
उन्हें भी लोहा माननी पड़ी
बाबू राजेंद्र के मेधा की।
जिला स्कूल छपरा से पढ़कर
निकला यह होनहार
आगे चलकर बना देश का
यही तो खेवनहार।
संविधान सभा के बने अध्यक्ष
चुने गए प्रथम राष्ट्रपति
इनके नेतृत्व के बल पर ही
भारतीय संविधान ने अपनी आकार ली।
स्वतंत्रता आन्दोलन में लिया अंग्रेजों से लोहा
आजादी की चिंगारी को इन्होंने दी थी हवा।
सादगी सद्भाव की थे ये मिशाल,
कानून और राजनीति में थे बेमिसाल।
सर्वोच्च आसीन होते हुए भी
रहते थे अति साधारण
इनकी खूबियों को देखकर
बारंबार नमन करे मेरा मन।
बाबू राजेंद्र प्रसाद को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर हमें भी उनके बताए मार्ग पर
चलना सिखाएं…

?

नवाब मंजूर

लेखक-मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर

सलेमपुर, छपरा, बिहार ।

यह भी पढ़ें : 

पौधा संरक्षण है जरूरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *