दुश्मनों से हम लड़ेंगे
दुश्मनों से हम लड़ेंगे मुल्क के
देखिए हम भी सेना के साथ है
हम मिटा देगें अदूं की सोच को
देखता कश्मीर के वो जो सपनें
प्यार देगें मुल्क को अपनें खू का
अपनी धरती मां की सेवा करके ही
जुल्म का दिल से मिटा देगा निशां
दुश्मनों को देगें हम ऐसी सजा
नफ़रतों की ख़त्म होगी बू इक दिन
फूल हर दिल में खिलेगा प्यार का