गीली रहती अब आँखें है
गीली रहती अब आँखें है

गीली रहती अब आँखें है

( Gili rahti Ab Aankhen Hai )

 

 

उल्फ़त की खायी राहें है!

गीली रहती अब आँखें है

 

आती नफ़रत की बू अब तो

प्यार भरी कब बू सांसें है

 

पास नहीं है दूर हुआ वो

आती उसकी अब तो यादें है

 

तल्ख़ ज़बां आती है करनी

न करे उल्फ़त की बातें है

 

तन सूखा है दोस्त कभी भी

न मुहब्बत की बरसाते है

 

चोट मिली ऐसी उल्फ़त में

दिल से निकली बस आहें है

 

दोस्त मिले जिसपे ही खुशियां

ढूंढ़े आज़म वो राहें है

 

✏शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : 

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here