हम शराब तो नहीं पीते
हम शराब तो नहीं पीते

हम शराब तो नहीं पीते

( Hum sharab to nahi pite )

 

 हम शराब तो नहीं पीते लेकिन इतना पता है कि ये गिलास

भी प्रकृत की तरह जाती धर्म में भेद भाव नहीं करता।

 

क्यों गलत कहे हम शराब है!
जब दुनिया ही यह खराब है!!

 

आकर के मैखाने से,जिस दिन घूम जाएगा!
मेरे बोतल को होठों से यदि तु चूम जाएगा!!

 

जिस जाति जिस मजहबों से आता होगा तु!
एक घुट लगा के मान यक़ीं झूम जाएगा !!

 

✍️ आकाश कुमार

 

यह भी पढ़ें :-

स्वर्ग में कोरोना | Kahani

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here