हाँ बड़ा देखो खफ़ा अल्लाह है !
हाँ बड़ा देखो खफ़ा अल्लाह है !
जब दिलों से ही जुदा अल्लाह है
की इबादत दिल से ही कर लो सभी
हाँ दुआ करके मना अल्लाह है
एक दिन मिट जाऐगा सारा जहां
हाँ रहेगा बस सदा अल्लाह है
मांगकर देखो गुनाहों से तौबा
हाँ कबूल करता दुआ अल्लाह है
ये दगा इंसान करता है लोगों
की सदा करता वफ़ा अल्लाह है
दुनिया में बीमारी है ये इसलिए
देखलो सबसे खफ़ा अल्लाह है
क्या मारेगा तू मुझे ही ए दुश्मन
देख आज़म का बड़ा अल्लाह है