
जय हनुमान!
( Jai Hanuman )
आओ करें हनुमान की बातें,
आओ करें श्रीराम की बातें।
कैसे जली वो सोने की लंका,
आओ करें उस दशानन की बातें।
जनकनंदनी को रावण हरा था,
बन करके साधु देखो छला था।
चुरा करके सीता बला उसने पाली,
आओ करें संग्राम की बातें।
सीता का हनुमान पता वो लगाए,
दशानन की गलती से लंका जलाए।
नल-नील ने कैसे पुल को बनाया,
आओ करें उस नाम की बातें।
युद्ध में लक्ष्मण को शक्ति लगी थी,
हनुमान पे सबकी नजरें टिकी थीं।
सुबह होने से पहले बूटी वो लाए,
आओ करें उनकी शक्ति की बातें।
राम ने रावण को जंग में मारा,
विभीषण को लंका का राजा बनाया।
नवाजे दुवाओं से हनुमान को वो,
आओ करें उनकी भक्ति की बातें।
आओ करें श्रीराम की बातें,
आओ करें हनुमान की बातें।
रामकेश एम.यादव (रायल्टी प्राप्त कवि व लेखक), मुंबई