Kaise ho

कैसे हो | Hasya Ras ki Kavita

कैसे हो

( Kaise ho ) 

 

दांत में दर्द हो रहा बेशुमार
चला गया डॉक्टर के द्वार
इलाज करवाना है पैसे दो
उखाड़े दांत बोला कैसे हो

परीक्षा पेपर मिला तेजतर्रार
परीक्षक भी मिला होशियार
हल हो पाए प्रश्न जैसे तैसे दो
बाहर से टीचर बोला कैसे हो

शादी बड़ी धूमधाम से मन रही थी
बारात दूल्हे के पीछे चल रही थी
फेरों से उठ जब दुल्हन भागी तो
बाराती ने दूल्हे से पूछा कैसे हो

 

कवि : रमाकांत सोनी

नवलगढ़ जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

 

मैं प्रीत बुनता हूं मैं प्यार बुनता हूं | Poem main Pyar Bunta Hoon

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *