हिंदी को अपनाओ | Hindi ko Apnao
हिंदी को अपनाओ
( Hindi ko Apnao )
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ,
हिंदी हिंदुस्तान की भाषा,
हिंदुस्तानी तुम कहलाओ,
लिख लो हिंदी, पढ़ लो हिंदी,
हिंदी बड़ी अलबेली है,
बोलो हिंदी, गा लो हिंदी,
हिंदी रंग-रंगीली है,
हिंदी को व्यवहार मे लाओ,
हिंदी का परचम फहराओ,
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ,
खेलो-कूदो हिंदी के संग,
हिंदी सखा-सहेली है,
हिंदी सरल-सहज है माँ सी,
नाजुक नर्म हथेली है,
गुणगान सदा हिंदी का कर के,
स्नेह सदा इसका तुम पाओ,
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ,
हिंदी है महासागर सी,
हर बोली-भाषा करे समाहित,
वक्त यही है जागो चेतो,
इसी मे है हम सबका ही हित,
हिंदी है हम सब का गौरव,
आओ इसको ताज बनाओ,
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ।
आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)
यह भी पढ़ें :-