Hindi ki Sthiti

हिंदी को अपनाओ | Hindi ko Apnao

हिंदी को अपनाओ

( Hindi ko Apnao )

बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ,
हिंदी हिंदुस्तान की भाषा,
हिंदुस्तानी तुम कहलाओ,

लिख लो हिंदी, पढ़ लो हिंदी,
हिंदी बड़ी अलबेली है,
बोलो हिंदी, गा लो हिंदी,
हिंदी रंग-रंगीली है,
हिंदी को व्यवहार मे लाओ,
हिंदी का परचम फहराओ,
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ,

खेलो-कूदो हिंदी के संग,
हिंदी सखा-सहेली है,
हिंदी सरल-सहज है माँ सी,
नाजुक नर्म हथेली है,
गुणगान सदा हिंदी का कर के,
स्नेह सदा इसका तुम पाओ,
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ,

हिंदी है महासागर सी,
हर बोली-भाषा करे समाहित,
वक्त यही है जागो चेतो,
इसी मे है हम सबका ही हित,
हिंदी है हम सब का गौरव,
आओ इसको ताज बनाओ,
बच्चों हिंदी को अपनाओ,
हिंदी का तुम मान बढ़ाओ।

Abha Gupta

आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *