Hum Do

हम दो | Hum Do

हम दो

( Hum do ) 

जहांँ हम दो हैं
वहीं है परिवार
सारा साज- श्रृंँगार
सुरक्षा और संस्कार।

जब साथ होते हैं
सुकून में भीगे-भीगे
लम्हात होते हैं
नेह का मेह बरसता है
खुद पर विश्वास
आशाओं का
आकाश होता है।

दौड़ती -भागती जिंदगी में
ये अल्पविराम अभिराम होता है
इन पलों में जैसे यहांँ
सदियों का आराम होता है।

@अनुपमा अनुश्री

( साहित्यकार, कवयित्री, रेडियो-टीवी एंकर, समाजसेवी )

भोपाल, मध्य प्रदेश

यह भी पढ़ें :-

बुद्धिमती नारी | Buddhimati Nari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *