उनके आने का इन्तिज़ार रहा | Intezar Shayari
उनके आने का इन्तिज़ार रहा
( Unke aane ka intezar raha )
उनके आने का इन्तिज़ार रहा,
हर समय मोसम-ए-बहार रहा।
दीदाये-दिल में वो रहे मेरे,
उम्र भर जिनको हमसे प्यार रहा।
मेरी नज़रों से दूर थे लेकिन,
मैं तो उनका ही तलब-गार रहा।
क्यूँ ,करे कोई दुश्मनी मुझसे,
आप से सबसे हमको प्यार रहा।
चाहता क्या है वह मुझसे पथिक
ज़िन्दगी भर जो मेरा यार रहा।
शायर: रामशिरोमणि पथिक
यह भी पढ़ें:-
वाह वाह आदरणीय जी बहुत सुंदर बेहतरीन बेमिसाल