
जाम हम पीते नहीं
( Jaam Hum Pite Nahi )
जाम हम पीते नहीं!
ग़म में हम रोते नहीं
याद उसकी आती है
रात भर सोते नहीं
प्यार करना जाने है
नफ़रत हम करते नहीं
ग़म मिला उल्फ़त में वो
जख़्म भी भरते नहीं
तल्ख़ बोले वो बातें
प्यार से मिलते नहीं
गुल उसे देता आज़म
ग़ैर जो होते नहीं