जड़न घड़न
जड़न घड़न
कोई पूत कोई दौलत मांगे
कोई रुतबा और शौहरत मांगे
कोई दुनिया से न्यारी प्यारी
बेहद हसीन औरत मांगे
कोई राजपाट का इच्छुक है
कोई ठाट-बाट का इच्छुक है
कोई मस्त मसनदों गद्दों में
कोई एक खाट का इच्छुक है
कोई आशिक़ मस्त बहारों का
कोई आशिक़ चाँद-सितारों का
कोई मगन फ़क़ीरी में रहता
कोई आशिक़ है भण्ड़ारों का
लेकिन कोई ये कहे नहीं
बस एक मुझे ‘तू’ मिल जाए
हो जनम-मरण से छुटकारा
मेरा लय तुझमें हो जाए
देशपाल सिंह राघव ‘वाचाल’
गुरुग्राम महानगर
हरियाणा
यह भी पढ़ें:-