जब से तेरी पायल छनक गयी
जब से तेरी पायल छनक गयी!
प्यार में धड़कन ये बहक गयी
हो गया प्यार में दिल पागल
वो निगाहें ऐसी मटक गयी
कर गयी है असर प्यार का
चूड़ी उसकी ऐसी छनक गयी
नींद आऐ कैसे रात में
इक हंसी की पायल खनक गयी
दिल में मेरे बसी है ऐसी
आज़म उसके न ही कसक गयी
️
शायर: आज़म नैय्यर
(सहारनपुर )
यह भी पढ़ें :