कविता कभी हँसाती कभी रुलाती | Kavita Kabhi Hasati

कविता 

( Kavita )

 

कविता कभी हँसाती है,
कविता कभी रुलाती है,
सामाजिक कुरीतियों पर
कविता प्रहार कराती है!

कविता संवेदना लाती है,
कविता वेदना दिखाती है,
समाज को जागरूक करके
कविता चेतना दर्शाती है।

कविता प्रेम बरसाती है,
कविता समर्पण जगाती है,
प्रतिशोध की ज्वाला जला
कविता अगन भड़काती है।

कविता आत्ममंथन है,
कविता ह्रदय दर्पण है,
युगल प्रेमी प्रेमिकाओं का
कविता कराती मिलन है।

कवि : सुमित मानधना ‘गौरव’

सूरत ( गुजरात )

#sumitkikalamse

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *