काली मिर्च | Kavita Kali Mirch
काली मिर्च
( Kali Mirch )
काली है वह रूप से लेकिन है बहुत गुणकारी,
प्रकृति की जो देन है पीड़ा हर लेती वो भारी।
हर घर में मिल जाती है वो आसानी से हमारी,
ज़ायका खाने में बड़ा देती दूर करती बीमारी।।
दक्षिण भारत में ख़ासकर जिसकी खेती होती,
उसके उत्पाद से जनता ज़्यादा मुनाफा पाती।
काली मिर्च के नाम जानता सारा विश्व इसको,
मधुर वाणी के साथ-साथ याद्दाश्त ये बढ़ाती।।
किसी भी तरह के कैन्सर से हमको ये बचाती,
त्वचा से जुड़ी समस्याओं में सुधार यह लाती।
वजन घटाकर डिप्रेशन से भी निजात दिलाती,
मस्तिष्क एवं बालों को फ़ायदा यह पहुंचाती।।
शादी हो या शाही भोज अथवा बनाएं आचार,
पाचन शक्ति ये बढ़ाकर लाती स्वास्थ्य सुधार।
कभी हंसाती कभी रुलाती साथी करो विचार,
०१ हजार मे किलो आती होता ख़ूब व्यापार।।
एक पौधे से एक किलो लगभग ये प्राप्त होता,
बारह माह उपज पौधो से हमे वो प्राप्त होता।
रोपण के ०३ वर्ष पश्चात उपज ये आने लगता,
मसालों में फसलों का राजा इसे कहा जाता।।