कलयुग की कली | Kavita Kalyug ki Kali
कलयुग की कली
( Kalyug ki kali )
( Kalyug ki kali )
बड़ा गुणकारी है पपीता ( Bada gunkari hai papita ) नही फलों का राजा है पर महाराजा से कम नही, बड़ा गुणकारी फल है ये हम बात बता रहें सही। सुबह रोज़ाना इसको खाने से फ़ायदे होते है कई, बढ़ती आयु के संकेतों को कम करता है यही।। इसी विषय पर लिखीं है हमनें…
हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर बोल उठी गांव शहर की हर गलियां नव वर्ष आते ही खिल उठी गांव शहर की हर गलियां फूल खिल महक उठी जगत की गांव शहर की हर गलियां , गुलाबों ने भी है तोड़ी अपनी अपनी चुप्पियां, सौगात इजहार कर गया है गांव शहर की हर…
भारत के ( Bharat ke ) तुम हो वीर सपूत महान भारत के बढाते हो तुम्हीं सम्मान भारत के ।।1। निछावर करते प्राण, मोह नहीं करते तुम विश्व-गुरु अभियान हो भारत के ।।2। मौत का कफन बांध लडते हो वीर तुम भारती-सपूत लाल महान भारत के ।।3। मातृभूमि की मिट्टी लगे सबसे अनमोल, कण-कण है…
अडिग ( Adig ) किसको कहे हम खास अपना किस पर जतायें हम विश्वास अपना हर किसी दिल में फरेब है पल रहा किस पर लगाएं हम आश अपना तोड़े हैं वही जिन्हें जोड़ा था हमने छोड़े हैं वही जिन्हें संभाला था हमने बहाये थे आंसू हमने जिनके खातिर वे हि कहते हैं ,उन्हें…
कलम की आवाज ( Kalam ki aawaj ) ( मेरी कलम की आवाज सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दिलीप साहब जी को समर्पित करती हूं ) “संघर्षों से जूझता रहा मगर हार न मानी, करता रहा कोशिश मगर जुबां पर कभी न आई दर्द की कहानी”। कुल्हाड़ी में लकड़ी का दस्ता न होता तो लकड़ी के काटने का…
नन्ही चिड़िया की सीख ( Nanhi chidiya ki seekh ) नन्ही चिड़िया की सीख….|| 1. नन्ही-मुन्ही,नीली-पीली,लाल-गुलाबी,सतरंगी | चिडिया उडती डाल-डाल पर,पंख फैलाए बहुरंगी | पत्ती-पत्ती,बूटा-बूटा,सब स्वागत उसका करते हैं | नन्ही चिडिया को बैठाकर,दूर थकाबट करते हैं | नन्ही चिड़िया की सीख….|| 2. सौ बार गिरी,सौ बार उठी,पंख फैला चलना सीखा | है खुश…