Kavita Maayka

मायका | Kavita Maayka

मायका

( Maayka )

मायके का तो रगँ ही अलग है
हर दिन एक मेला सा लगता है
रिश्ते-नाते दोस्त पडोसी
हर कोई मिलने आता है
पल भर मे मिट जाती है थकान सफर की
जब भाभी हाथो की चाय पिलाती है
दो घूट भरते ही माँ की याद दिला जाती है
खिल जाते है चेहरे सबके बच्चे खुशी से लिपट जाते है
भुआ आयी भुआ आयी जब जोर से चिल्लाते है
बया ना कर पाऊ शब्द खुशी के
खुशी अश्को मे सिमट जाती है|
बहुत खुशनसीब होती है वो बेटिया
जो मा_पापा के बाद भी मायके मे सम्मान पाती है

Sunita

सुनीता (छत्तीसगढ़ )

यह भी पढ़ें :-

पिता का महत्व | Kavita Pita ka Mahatva

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *