मेरे मन का दर्पण

मेरे मन का दर्पण | Kavita Mere Man ka Darpan

मेरे मन का दर्पण

( Mere Man ka Darpan )

मेरे मन के दर्पण मे तस्वीर तुम्हारी है कान्हा,
प्रतिपल देखा करती हूं तस्वीर तुम्हारी अय कान्हा,

खोली ऑखें तुझको पाया मूॅदी ऑख तुझे ही,
कितना भी देखूं तुझको न ऑखों की प्यास बुझेगी,
इकदिन सम्मुख दरसन दोगे सोच रही हूं मै कान्हा,
प्रतिपल देखा करती हूं तस्वीर तुम्हारी अय कान्हा,

मूरत मोहनी तेरी मेरा मन ललचाया करती है,
तेरे चेहरे की वो अलकें मुझे उलझाया करती हैं,
आकर मेरा मन सुलझाओ सोच रही हूं मै कान्हा,
प्रतिपल देखा करती हूं तस्वीर तुम्हारी अय कान्हा,

मेरे मन का छोंड़ के दर्पण कहीं नहीं तुम जाओगे,
होंठों की तेरी मधुर बांसुरी गाकर मुझे सुनाओगे,
यादों मे तेरे बैठी बैठी सोच रही हूं मै कान्हा,
प्रतिपल देखा करती हूं तस्वीर तुम्हारी अय कान्हा।

Abha Gupta

आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *