तेरे पाठ और तेरे गीत | Kavita Tere Paath Aur Tere Geet
तेरे पाठ और तेरे गीत
पढ़ा रहे हो पाठ कोई,
या सुना रहे हो कोई गीत,
कुछ भी हो सुंदर हैं दोनों,
तेरे पाठ और तेरे गीत,
याद रखूंगी पाठ तुम्हारे,
याद रखूंगी तेरे गीत,
जीवन के लिए जरूरी दोनों,
तेरे पाठ और तेरे गीत,
सीख जरूरी जीवन में,
संगीत जरूरी जीवन में,
दोनों ही जीवन के मीत,
तेरे पाठ और तेरे गीत,
पाठ तमस जीवन का हर ले,
गीत रौशनी मन मे भर दें,
यही रौशनी यही हैं दीप,
तेरे पाठ और तेरे गीत।
आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)