जलेश्वर, भिट्टामोड़ में नेपाल-भारत सीमा द्वार

हम भारत और नेपाल हैं | Kavita Nepal Bharat Sambandh Par

हम भारत और नेपाल हैं

( Hum Bharat Aur Nepal Hain ) 

हम भारत और नेपाल हैं
एक सुदामा तो एक गोपाल हैं

सदियों से हम एक हैं
भिन्नताएं न अनेक है
एक पहाड़ के छांव है
एक ही शहर गांव है
हम दोनों ठहरते हैं जहां
मानो एक ही चौपाल है
एक सुदामा एक गोपाल है

हम एक दूसरे के साथ में खेले
आने जाने का साधन है
बस ,साइकिल, बाइक …रेलें
पढ़े लिखे भी एक ही जगह
ईर्ष्या का कोई है न वजह
हमें हर कोई है प्यारा
चाहे वो रूस, चीन….भोपाल है
एक सुदामा तो एक गोपाल है

हम दोनों के हैं एक ही बुद्ध
जो कर दिए विश्व को शुद्ध
जो कभी ना चाहा करना युद्ध
जिससे माने जाते हैं प्रबुद्ध
जो किया ना कभी सभ्यता अशुद्ध
आपके संविधान निर्माता राजा महेन्द्र
और मेरे सकपाल है
एक सुदामा तो एक गोपाल है

हमारी पुरानी मैत्री में
अयोध्या और जनकपुर है
अभिनेता और अभिनेत्री में
आज भी प्यार भरपूर है
पूज्य हम सबका पशुपति , नंदलाल है
हम भारत और नेपाल है

रवीन्द्र कुमार रौशन “रवीन्द्रोम”
भवानीपुर, सिहेंश्वर, मधेपुरा , बिहार

यह भी पढ़ें :-

सावन फुहार | Kavita Sawan Fuhaar

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *