Kavita Vigyan ka Chamatkar
Kavita Vigyan ka Chamatkar

विज्ञान का चमत्कार

( Vigyan ka chamatkar ) 

 

अब आनें वाले दिनों में होने वाला है चमत्कार,
इस जर्मनी की कंपनी ने ऐसा किया है ऐलान।
बन रही है इस तरह की यें मशीनरियां भरमार,
मां की कोख की तरह ज़न्म लेगा यह इन्सान।।

इतना ही नही कार मशीन सा करेगा वह काम,
सब तय हो जायेगा जिसका पहले ही यें दाम।
चाहें दिमाग हो चाहें बुद्धि ताक़त चाहें लम्बाई,
मनमाफिक बच्चें पैदा-कर बनायेगें यें मुकाम।।

मां की कोख की तरहा ही बनाई गई है मशीनें,
बेबी पाॅड नाम है नौ माह बच्चा रहेगा जिसमें।
मोनिटर से कनेक्ट रहेगा देख-रेख जो उसी में,
पूर्ण-विकास होता रहेगा नौ माह तक जिसमें।।

उसी तरह बनाया गया ठीक मां के गर्भ समान,
ना देखा ना सुना किसी ने यह कर देगा हेरान।
लैब में तैयार किये जायेंगे यें डिजाइन से बच्चें,
रंग रूप भी ऐसे होगा बिलकुल इंसान समान।।

हर साल तीसहजार बच्चें पैदा करने का प्लान,
मोनिटर वैज्ञानिक ख़ुद करेंगे यह हुआ ऐलान।
सबसे बड़ा कहलाऐगा यह विज्ञान आविष्कार,
लेकिन किसकी कहलाऐगी वो जन्मी सन्तान।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here