काश तुम मेरा प्यार हो जाओ और मैं तुम्हारा प्यार हो जाऊँ

  ख्वाहिश | Prem wali shayari

  ख्वाहिश  

( Khwahish )

 

काश तुम मेरी सर्दियों की अदरक वाली चाय हो जाओ
और मैं तुम्हारी सुबह का पहला अखबार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी ओस की बूँदें हो जाओ
और मैं तुम्हारी कोहरे की फुहार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी सुर्ख़ रंग गुलाबी हो जाओ
और मैं तुम्हारे ग़ुलाबों की बौछार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरा आईना हो जाओ
और मैं तुम्हारा दीदार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी लत हो जाओ
और मैं तुम्हारा ख़ुमार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी नींद हो जाओ
और मैं तुम्हारा करार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी उम्मीद हो जाओ
और मैं तुम्हारा इंतज़ार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी कलम हो जाओ
और मैं तुम्हारा कलमकार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी इनकार हो जाओ
और मैं तुम्हारा इज़हार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी घड़ी की टिक टिक हो जाओ
और मैं तुम्हारी पायल की झनकार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरे सावन का महीना हो जाओ
और मैं तुम्हारी बरसात की बौछार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी बेशकीमती हो जाओ
और मैं तुम्हारा बेशुमार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरी सजा हो जाओ
और मैं तुम्हारा गुनहगार हो जाऊँ

Neet Writters ❣️

काश तुम मेरा प्यार हो जाओ
और मैं तुम्हारा प्यार हो जाऊँ

 

लेखक : Neets  Writes

Neet Writters ❣️

यह भी पढ़ें :-

पहला प्यार | love story in Hindi

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *