किसी जादू टोने का ही असर है | Ghazal
किसी जादू टोने का ही असर है
( Kisi Jadoo tone ka asar hai )
किसी जादू टोने का ही असर है!
परेशां इसलिए जीवन मगर है
बहुत भेजे उसके कासीद घर को
नहीं आयी कोई उसकी ख़बर है
नजर आया नहीं मुझको कहीं भी
उसी को ढूंढ़ती मेरी नजर है
नहीं अपना बनाया दोस्त उसनें
रहा उसके लिये मैं तो दीगर है
चला वो पास से हूँ ग़ैर जैसे
न देखा आंख भरके ही इधर है
नहीं करनी किसी से दोस्ती अब
बहुत घायल हुआ मेरा जिग़र है
लेना तब फ़ूल आज़म की उल्फ़त का
मुहब्बत मुझसे तुझको ये अगर है