Meri Biwi

मेरी बीवी ऐसी हो | Meri Biwi

मेरी बीवी ऐसी हो

( Meri biwi aisi ho ) 

 

फर्राटा से इंग्लिश बोले, शॉपिंग करके लाती हो।
पाक कला में माहिर पूरी, मोटी रकम कमाती हो।

सुंदर सी गुणवान सुंदरी, परियों की सी रानी हो।
घर मालकिन समझदार, बीवी बड़ी सयानी हो।

पूरा रखे ख्याल मेरा, जो मुझ पर जान लुटाती हो।
आजा रे परदेसी प्यारे, राहों में पलके बिछाती हो।

हंस हंसकर बतलाने वाली, प्रेम सुधा बरसाने वाली।
सबकी आंखों का तारा हो, रिश्तो को निभाने वाली।

सौम्य शील स्वभाव हो, जो करुणा की मूरत हो।
चांद सा मुखड़ा दमकता, फूलों सी खूबसूरत हो।

तेज तर्रार होसलों भरी, मुश्किलों से टकराती हो।
बहती सरिता सी पावन, घर आंगन महकाती हो।

खुशियों का खजाना, मेरी प्रगति में तेरा साथ हो।
हमसफर हमारी हो ऐसी, मेरे हाथों में तेरा हाथ हो।

 

कवि : रमाकांत सोनी सुदर्शन

नवलगढ़ जिला झुंझुनू

( राजस्थान )

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *