उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा जी अब नहीं रहे, यह देश के लिए अपूरणीय क्षति हुई है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। इन्होंने समाज कल्याण के लिए जो कार्य किया, कोई कर नहीं सकता, इस बात से ये दुनिया भी वाकिफ़ है।
आज के ज्यादातर उद्योगपति अपने कारोबार को सिर्फ़ अपने फायदे के लिए प्रयासरत हैं लेकिन रतन टाटा जी ने ऐसी छोटी सोच को अपने आजूबाजू फटकने तक नहीं दिए । देश के ये सच्चे हीरा थे। यह कृतज्ञ राष्ट्र उनके ऐसे पवित्र कार्य को कभी नहीं भूलेगा।
आते हैं सब लोग यहाँ पर बनती नहीं कोई उनकी कहानी।।
शुक्र है ऊपरवाले का कि छोड़ी है आपने अमिट निशानी।।
मेरे ख्याल से इस तरह के लोग किसी एक युग में बस एक बार जन्म लेते हैं। मैं हृदय तल उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। परमपिता परमेश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को ईश्वर शान्ति प्रदान करें…………..
ॐ शान्ति……. ॐ शान्ति……..ॐ शान्ति….
रामकेश एम.यादव (रायल्टी प्राप्त कवि व लेखक),
मुंबई
यह भी पढ़ें :-