नाराज़ नहीं होना
नाराज़ नहीं होना

नाराज़ नहीं होना

( Naraz nahi hona )

 

अक्सर प्यार में

छोटी छोटी बातों पर

नाराज़ नहीं होना।

जो नाराजगी है उसको

जाहिर कर देना ही प्यार है

यूँ कब तक अपने दिल को

थोड़ा थोड़ा जलाते रहोगे।

समझते हैं कि बहुत दुःख हुआ है

टूट गए हो अंदर से

बाहर से तू  जैसा भी दिखे

पर घायल हुए हो अंदर से।

मन को दुखी न होने दें

मन की बात कह दो सब

कब तक यूँ ख़फ़ा रहोगे

अपने मन का बोझ हटा दो।

जो तन्हाई में साथ दे

उसे तड़पाना ठीक नहीं

जो कहना है कह दे सब

फिर दिल दुखाना ठीक नहीं।

?

कवि : सन्दीप चौबारा

( फतेहाबाद)

 

यह भी पढ़ें : –

सुनहरी यादें | Kavita sunheri yaadein

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here