New Year Special

न्यू ईयर स्पेशल

( New Year Special )

 

नए साल का स्पेशल वीक
कुछ इस कदर मनाएंगे
सातों दिन दोस्तों की
महफिल हम जमाएंगे।

पहले दिन लोचा खमणी
और इदड़ा खमण मंगाएंगे,
नारियल- खजूर चटनी संग
समोसा पेटीस खाएंगे।

दूसरे दिन गरम जलेबियां
दूध में डुबोकर खाएंगे,
साथ में केसर पिस्ता वाला
शाही मिल्क मसाला लायेंगे।

तीसरे दिन ब्रेड पकोड़ा
वडा पाव खायेंगे,
पिज्जा-बर्गर मंचुरीयन
को कैसे भूल पाएंगे।

चौथे दिन ‘सासुमाँ’-‘कंसार’
से गुजराती थाली मंगवाएंगे,
मलाई अंगूर और मालपुआ
संग रबड़ी घेवर भी खाएंगे।

पाँचवें दिन केसरिया पावभाजी
और हक्का नूडल्स खाएंगे,
अमेरिकन चॉप्सी-बिरयानी पुलाव
के साथ स्वाद भरपूर बढ़ाएंगे।

छठे दिन दाल बाटी चूरमा
और गट्टे की सब्जी बनाएंगे,
मोगर और प्याज की कचोरी
साथ में जरूर खाएंगे।

सातवें दिन बाफला बाटी
और दाल का शीरा बनायेंगे,
जीरा राइस को धूआं वाली
दाल के साथ हम खायेंगे।

रोज़ाना रात को मसाला सोडा
और जलजीरा पीने जाएंगे,
देर रात को आईस डीश और
घंटा वाला शाही पान खायेंगे।

इस तरह नए साल का
स्वागत मिल हम करेंगे,
सप्ताह भर दोस्तों के साथ
खा पीकर हम बिताएंगे।
कैसा लगा सूरत का खाना पीना,
कमेंट में आप जरूर बताना।

 

कवि : सुमित मानधना ‘गौरव’

सूरत ( गुजरात )

#sumitgaurav

#sumitmandhana

यह भी पढ़ें :-

कल और आज | Kal aur Aaj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here