परिवर्तन की अठखेलियों में | Parivartan ki Athkheliyon Mein
परिवर्तन की अठखेलियों में
( Parivartan ki athkheliyon mein )
परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है
शाश्वतता अहम श्रृंगार,
सृष्टि अलौकिक नियम ।
आशा उमंग उल्लास अथाह,
समृद्धि चाहना अत्युत्तम ।
पटाक्षेप कर सघन तिमिर,
आलोक पथ बखानी है ।
परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है ।।
लोभ मद लालच अहंकार,
सदैव जड़ मूल अस्त ।
धर अदम्य साहस शौर्य,
आसूर्य स्वभाव पस्त ।
यथार्थ अप्रतिम आईना ,
अवरोधक दानवी मनमानी है ।
परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है ।।
शासन प्रशासन दैनिक जीवन,
शुभ मंगल फलदायक ।
निरंकुशता सही समाधान,
आदर्श चरित्र महानायक ।
धूमिल झूठ पाखंड आडंबर,
दृढ़ संकल्पी नैतिक राह दिखानी है ।
परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है ।।
स्नेह स्नेह विलोपन डगर,
मनगढ़ंत स्वार्थी परिभाषाएं ।
दानवता मरणासन्न बेला ,
उभरती आनंदी अभिलाषाएं ।
सिंहासन आरूढ़ प्रेम भाईचारा,
दर्शित राष्ट्र धरा मोहक धानी है ।
परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है ।।
महेन्द्र कुमार
नवलगढ़ (राजस्थान)