पास तू रहे (हाइकु )

पास तू रहे ( हाइकु ) || Haiku Hindi

पास तू रहे ( हाइकु )

( Pass tu rahe )

 

1

पास तू  रहे

हमेशा मेरे ए मां

दूर न जाना

2

लौट आ तू मां

घर अपनें तेरे

बिन हूँ तन्हा

3

मां तेरे नहीं

लगता दिल मेरा

हूँ गमज़दा

4

रुला रही है

तेरे यादें मां दिल

लौट आ घर

5

जी सकता न

तेरी बिन मां तन्हा

है तेरा ग़म

6

दिल में तू है

मां हर घड़ी मेरे

और न कोई

7

उदास है ये

 आज़म तेरे बिन

लौट घर मां

 

 

✏

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : 

चैन दिल को ज़रा अब ख़ुदा भेज दें

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *