आजादी के शहजादे | Poem in Hindi on Bhagat Singh
आजादी के शहजादे
( Azadi ke shahzade )
अठाईस सितंबर धन्य हुआ,तेईस मार्च की स्तुति में
अठाईस सितंबर उन्नीस सौ सात,
शहीदे आजम हिंद अवतरण ।
रज रज अति उमंग उल्लास,
सर्वत्र अप्रतिम खुशियां संचरण ।
फिरंगी सिंहासन हिला डाला,
प्रतिभाग कर क्रांतिकारी युक्ति में ।
अठाईस सितंबर धन्य हुआ, तेईस मार्च की स्तुति में ।।
बाल्यकाल अथाह संचरण,
देश भक्ति ओतप्रोत भावनाएं ।
ऊर्जस्वित रहे कदम सदा,
पूर्ण करने आजादी कामनाएं ।
भारत मां असीम वंदन,
रंग दे बसंती चोला सूक्ति में ।
अठाईस सितंबर धन्य हुआ, तेईस मार्च की स्तुति में ।।
साउंडर्स की हत्या हो या,
लाहौर एसेंबली बम कांड ।
प्रतिरोध कर दुत्कार दिए,
दमनकारी फिरंगी मांड ।
जनमानस संचेतक बने,
हर आंदोलन प्रयुक्ति में ।
अठाईस सितंबर धन्य हुआ, तेईस मार्च की स्तुति में ।।
अंतिम सांस देहरी पर ,
हिंद स्वतंत्रता चाहना ।
अर्जुन सम एक लक्ष्य,
अंग्रेजी हुकूमत ढाहना ।
असीम हर्ष गौरव अनुभूति,
प्राण न्यौछावर आजादी परम आहुति में ।
अठाईस सितंबर धन्य हुआ, तेईस मार्च की स्तुति में ।।
महेन्द्र कुमार
नवलगढ़ (राजस्थान)
यह भी पढ़ें :-