
मतदान
( Matdan )
चुने हम सरकार
सबका है अधिकार
राष्ट्र निर्माण करने
मतदान कीजिए
मतदान महादान
अधिकार पहचान
लोकतंत्र मजबूत
कर वोट दीजिए
सशक्त हो जनादेश
मतदान है विशेष
सोच समझ अमूल्य
वोट जरा दीजिए
उम्मीदवार खरा हो
वो राष्ट्रप्रेम भरा हो
स्वच्छ छवि रखता हो
चुन जरा लीजिए
कवि : रमाकांत सोनी
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )
यह भी पढ़ें :-