Poem phoolon se komal nari

फूलों सी कोमल नारी | Poem nari

फूलों सी कोमल नारी

( Phoolon se komal nari )

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की विशेष प्रस्तुति

 

 

सोनू!फूलों सी मासूम हो

फूलों में सिक्त शबनम की बूंदे हो

देखूँ तुम्हें जी भरके भी जी भरता नहीं

बस तेरी तस्वीरों को ही देखता रहता हूँ

 

 

पूरी कायनात जैसी हो तुम

तुम्हें देख खुदा भी रश्क करता होगा

ऐसी खूबसूरत सी कोई अप्सरा हो

बस तुम्हें ही निहारता रहता हूँ तस्वीरों में

 

 

चञ्चल हिरनी जैसी आँखे तुम्हारी

एक पूरी गजल की किताब लगती हो

झील से भी गहरी आँखों में डूब जाता हूँ

मानो सागर जैसी लहराती जीवन में छा जाती हो

 

 

गंगा जैसी पावन निर्मल भोलापन

झरनों की सी बलखाती बहती सी हो तुम

आंखों में ही दिल में बसी हसीन मुस्कान हो

लरजते हुए होंठो की सी महताब हो

 

 

नारी सौंदर्य में राधा सों सुन्दर हो

सरस्वती की साक्षात ज्ञान स्वरूपा हो

लब्जों में बयां नही हो सकती वो मिसाल हो तुम

रब में तुम जैसी कोई आफताब नहीं ऐसी हो तुम

 

🍂

कवि : राजेन्द्र कुमार पाण्डेय   “ राज 

प्राचार्य
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
बागबाहरा, जिला-महासमुन्द ( छत्तीसगढ़ )
पिनकोड-496499

यह भी पढ़ें :- 

अमर प्रेम की अमर कहानी | Poem amar prem ki amar kahani

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *