प्राची अमर उजाला है

प्राची अमर उजाला है | Prachi Amar Ujala Hai

प्राची अमर उजाला है

( Prachi Amar Ujala Hai )

संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है l
और परिवर्तन एक नियम है l
शरीर तो मात्र एक साधन है l
आज इसका है ,
तो कल उसका है l
ओ मेरी भारत की बेटी l
क्या सोचा था ? क्या होगया ?

तुझे प्रतिभा का दर्पण नहीं ,
प्रतिभा की उमँग बनना था l
जन्म देनेवाले दुखी है ,
ज्ञान देनेवाले निशब्द है l
मित्र – संबंधी स्तब्ध है l
ओ मेरी भारत की बेटी l
क्या सोचा था ? क्या होगया ?

झिझक उठे ” माता – पिता के स्वपन l
ठिठक कर रह गई ” शिक्ष कल्पना l
भारत के आँगन पर निछावर ,
ंज्ञान ने कहा , मैं बीता पल नहीं l
मैं भविष्य का कण – कण हूँ ll
ओ मेरी भारत की बेटी ll
क्या सोचा था , क्या होगया ?

नमन करूँ , या स्मरण करूँ l
अतएव अलविदा करूँ l
सुन , मेरे भारत के प्रतीक ,
फिर नया जन्म लेकर l
लौट आ दीप ज्ञान बन कर l
ओ मेरी भारत की बेटी l
क्या सोचा था ? क्या होगया ?

वाहिद खान पेंडारी

( हिंदी : प्राध्यापक ) उपनाम : जय हिंद

Tungal School of Basic & Applied Sciences , Jamkhandi

Karnataka

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *