Purush Divas

पुरुष दिवस की बधाई मेरे भाई | Purush Divas

पुरुष दिवस की बधाई मेरे भाई!

( Purush divas ki badhai mere bhai ) 

 

पीड़ा सहे , मौन रहे
मुख से कभी , कुछ भी ना कहे
अपनों / बच्चों की खुशियों खातिर
परिश्रम करता रहे!
दुख में भी हंसता रहे
प्रकट इसे ना करे..
खुद भूखा रहकर भी
ख्वाहिशें सबकी पूरी करे।
उस देवता तुल्य परम प्रतापी
अनुरागी दृढ़ निश्चयी नर को
विश्व पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

 

 

लेखकमो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर

सलेमपुर, छपरा, बिहार ।

यह भी पढ़ें:-

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *