रक्षा सूत्र | Raksha Sootra
रक्षा सूत्र
( Raksha sootra )
ये रक्षा सूत्र मेरा भइया,
हर बला से तुझे बचाएगा।
ये आशीर्वाद हैं देवों का,
जो तेरी उम्र बढ़ाएगा
क्या अपने भाई के खातिर,
में ऐसा कर पाऊंगी,
जैसा साथ निभाया उसने,
क्या वैसा निभा मैं पाऊंगी,
जब जब पड़ी ज़रूरत मुझको,
तब तब दौड़ के आया है।
मेरे भैया ने अपनी ,
राखी का फर्ज़ निभाया है।
जब सबने मुंह मोड़ लिया था,
कोई न मेरे साथ खड़ा था।
मेरी उस मुस्किल की घड़ी में,
तुमने मेरा साथ दिया था।
जो तुमने किया है मेरे भैया,
कोई नही कर पाएगा।
मेरे भैया ने अपनी राखी….
मेरे भैया के जैसा ,
इस जग में कोई नही होगा।
हर पल साथ निभाए जो ,
क्या ऐसा कोई भाई होगा ।
मेरी हर तकलीफ के आगे,
बन कर ढाल वो आया है
मेरे भैया ने अपनी राखी का….
रूबी चेतन शुक्ला
अलीगंज ( लखनऊ )
यह भी पढ़ें :-