ये दिल कहीं लगता नहीं बिन आपके | Romantic Poetry in Hindi
ये दिल कहीं लगता नहीं बिन आपके
( Ye dil kahin lagta nahin bin aapke )
सोनू! तन्हाई में ये दिल अक्सर बातें करता है
तेरी अपनी बातों ही बातों में उलझा करता है
ये पागल हो गया है ये दिल दीवाना एक ना सुने
दुनिया के रिवाज माने ना जिद करे एक ना सुने
जब देखूँ आईना मैं सिर्फ अपना ही अक्स देखूं
ये दिल कहीं लगता नहीं आपके बिना क्या करूँ
साथ तेरा चाहे हरपल बस तुझे चाहे ये दिल
लम्हा लम्हा जीना चाहे साथ तेरे चाहे ये दिल
नादां दिल तेरे सिवा कोई और ना चाहे ये दिल
हाथों मेरे तेरा हाथ रहे हर लम्हा साथ चाहे ये दिल
ऐ साथी तेरे बिना ये अधूरा जीवन भी क्या जीवन है
मैं चकोर तुम चाँद हो मेरी हम दोनों ही एक हो गए है
एक अनजानी चाहत में मैं खुद को खो बैठा तुममें
तुझमें अपने आप को ही पाता हूँ सुध खो बैठा तुममें
रोक न सकेगा जमाना हमको हम हो गए हैं आपके
सोनू! हम बताएं ये दिल कहीं लगता नहीं बिन आपके