शुभम मेमोरियल साहित्यिक संस्था ने साहित्यकारों को किया सम्मानित

बरेली। शुभम मेमोरियल साहित्यिक और सामाजिक संस्था ने नगर और नगर से बाहर के साहित्यकारों को राजेन्द्र नगर स्थित शिव कालोनी में सत्यवती सिंह के आवास पर सम्मानित किया।

साहित्य और कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रसिद्ध कवि पी.के.दीवाना, मुरादाबाद के सरफ़राज़ हुसैन, डॉ. राजेश शर्मा और नगर के जाने-माने कवि प्रकाश निर्मल को सम्मान स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल, मुख्य अतिथि रणधीर प्रसाद गौड़, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष , संस्थापिका सत्यवती सिंह सत्या और एकता सिंह ने प्रदान किया।

काव्यगोष्ठी का भी आयोजन भी हुआ जिसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक अच्छी और मोहक कविता प्रस्तुत की। संचालन राज शुक्ल ग़ज़लराज ने किया।

कवियों में मनोज दीक्षित टिंकू, पीयूष गोयल,मोहन चंद्र पांडेय मनुज, आनंद गौतम, कमल कांत, अभिजीत अभि, राजेश ककरेली, रामकुमार कोली, उमेश त्रिगुणायात, सुरेश ठाकुर, ए. के.सिंह तन्हा, प्रताप मौर्य, सुभाष राहत बरेलवी, राम कुमार भारद्वाज अफ़रोज़, डॉ. मोहिनी, शरवत परवेज़, रीतेश साहनी, मुज़्ज़ामिल हुसैन सहित कई कवियों ने कविता पाठ किया।

यह भी पढ़ें :-

काव्यगोष्ठी में बही रस की धारा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *