सबके राम | Sabke Ram
सबके राम
( Sabke Ram )
मेरी राम ,तुम्हारे राम
कौशल्या सुत राज दुलारे राम
पधार रहे फिर अवध की नगरी
कर लो दर्शन आठों याम
सीताराम जय जय सीताराम
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम
ऋषि मुनियों के उद्धारक श्री राम
सनातन धर्म के प्रतिपालक श्री राम
हममें राम तुममे राम
हृदय में सबके बसते राम
दशरथ नंदन हितकारी राम
कर लो दर्शन उनके अवध के धाम
सीताराम जय जय सीताराम
पिता वचन के खातिर त्यागे राज सिंहासन
मारे अधम असुर कई ,मारे लंका के रावण
देकर सीख सत्य आचरण का
किए राज तिलक सुग्रीव विभीषण का
पाकर राम राज्य का सुशासन
धन्य हुई भारत की नगरी धन्य अवध का शासन
ऐसे हितकारी सूखकारी है प्रभु श्री राम
सीता राम जय जय सीताराम
कर लो दर्शन उनके आठों याम
सीताराम जय जय सीताराम
बनते सबके बिगड़े काम
श्री राम जय राम ,जय जय सीताराम
( मुंबई )