सैनिक

सैनिक

( Sainik )

जां हथेली पे लिए सैनिक लड़ा है ?
सरहदों पर देखिये दुश्मन मरा है

दो दुआएं फ़त्ह करके आये सैनिक
हर अदू को मारने सैनिक चला है

आंसुओं से आंखें भर आई हैं मेरी
सैनिकों पर जब यहाँ हमला हुआ है

सैनिकों ने ले लिया बदला वतन का
देखिये कश्मीर से दुश्मन मिटा है

आ नहीं सकता मरेगा वरना दुश्मन
सरहदों पर सख़्त अब पहरा लगा है

क़ातिलों की जुस्तजू में निकली सेना
जुल्म का अब देखिये पर्दा उठा है

देश में हर पल रहे लोगों अमन ही
रोज़ करता बस यही आज़म दुआ है

शायर: आज़म नैय्यर
(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें :-

रोज़ होठों पर ये दुआ आज़म | Hothon Par ye Dua Aazam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here