श्याम मेरा बड़ा निराला है | Shyam mera bada nirala hai | Bhajan
श्याम मेरा बड़ा निराला है
( Shyam mera bada nirala hai )
नटवर नागर मदन मुरारी मोहन मुरली वाला है
मेरा श्याम बड़ा निराला है -2
सारे जग का तारणहारा जो चक्र सुदर्शन धारी है
मात यशोदा का नंदलाला धरती पर अवतारी है
ग्वाल बाल के संग खेले सारे जग का रखवाला है
मेरा श्याम बड़ा निराला है -2
सखा सुदामा मित्र माधव जब दौड़े आते भगवान
दीनों के दुख दर्द बांटते करूणा कर कृपा निधान
करुणानिधि कृपा बरसाए मोर मुकुट बंसी वाला है
मेरा श्याम बड़ा निराला है -2
गीता ज्ञान दिया पार्थ को रण में अस्त्र उठा लिया
दुष्टों का संहार करने प्रभु भव्य रूप दिखा दिया
गोवर्धन धारी केशव मीरा का गिरधर मतवाला है
मेरा श्याम बड़ा निराला है -2
गोकुल में घनश्याम विराजे वृंदावन राधामोहन
घट घट में कृष्ण कन्हैया मनमंदिर प्यारे मोहन
द्वारिका का नाथ सांवरा भक्तों का प्रतिपाला है
मेरा श्याम बड़ा निराला है -2
कवि : रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )