तुझको ऐसा गुलाब दूंगा मैं

तुझको ऐसा गुलाब दूंगा मैं | Gulab par Shayari

तुझको ऐसा गुलाब दूंगा मैं

( Tujhko Aisa Gulab Dunga Main )

 

 

तुझको ऐसा गुलाब दूंगा मैं

वो वफ़ा का हिजाब दूंगा मैं

 

जिंदगी भर दूंगा हंसी लब पे

की आंखों में न आब दूंगा मैं

 

तू करेगा सवाल जो मुझसे

आज तेरे  ज़वाब  दूंगा मैं

 

तेरी इस दोस्ती की मैं ख़ातिर

खू का कतरा ज़नाब दूंगा मैं

 

शब्द जो हर खू से लिखा होगा

इश्क़ की वो क़िताब दूंगा मैं

 

जो दिया आज तक मुझे तूने

वो आज़म हर हिसाब दूंगा मैं

 

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : –

Ghazal Khushboo Wafa Mein | है बड़ी खुशबू वफ़ा में

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *