sad shayari in hindi || तुम इतनी कठोर
तुम इतनी कठोर
( Tum Itni Kathor )
तुम इतनी कठोर
कैसे हो सकती हो..?
क्या भूले से भी
मेरे नाम से
तुम्हारा दिल
नहीं धड़कता…..
तुम्हारे दिल में
मेरे लिए थोड़ा सा भी
प्रेम नहीं है क्या
जो इतनी
बे-मुरोव्वत
बन गई हो….



सुनो है! मेरी राधा रानी, सुनो है! मेरी राधा रानी,तुम बिन मेरा नही कोई साथी।मौसम चाहे कैसा भी हो,सभी प्राकृतिक समय कामैं ही कर्ताधर्ता।सावन भादो न ही सही,अभी पोष माह का जोर-सहना होगा।हम तुम मिलकर समस्त,जग वासीयों का शिशिर सेबचाव करना होगा।सभी प्राणी चर अचर, मानवएवं प्रकृति का रक्षण करना होगा।मैं ही जगतपिता हूं,सर्व ब्रम्हांड…

दोहा दशक ( Doha Dashak ) फिर चुनावी मौसम में, बारूदी है गंध। खबरों का फिर हो गया,मजहब से अनुबंध। अपनों से है दूरियां,उलझे हैं संबंध। भावों से आने लगी,कड़वाहट की गंध। ढूंढ़ रहे हैं आप जो,सुख का इक आधार। समझौता हालात से, करिए बारंबार। उसका ही संसार में,है जीवन अति…

कोरोना का सीजन ( Corona ka season ) कोरोना का सीजन कोरोना का सीजन बढ़े रोग दिन दिन घटे ऑक्सीजन कोरोना का सीजन…….2 मार्च में आए अप्रैल में छाए पूरी मई यह तबाही मचाए जून में जाने की करे डिसीजन करोना का सीजन……. जुलाई में जोर भयो कमजोर अगस्त में गश्त बची अब थोर…

ग्वालियर व्यापार मेला ( Gwalior vyapar mela ) बहुत प्रसिद्ध पुराना हैं खेला ग्वालियर शहर का व्यापार मेला ! दूर-दूर से सैलानी यहां पर आते भरपूर मनोरंजन यहां पर पाते ! दृश्य यहां के मनोरम होते सारे , सबके हृदय को हर्षता यह मेला।। कहीं पर झूला गोल बहुत भारी , कहीं चलती बच्चों…

प्यारा भोलेनाथ को है सावन ( Pyara bholenath ko hai sawan ) यह महीना है प्यारा-न्यारा सावन, सभी के मन को सावन है भावन। सोमवार इसमे है भोले को प्यारा, शिवपूजा आराधना विधान सारा।। सावन के पहले-आख़री सोमवार, सावन का परम्परा व्रत एवं स्नान। प्यारा भोले नाथ को भी है सावन, जुलाई अगस्त में…

लिखो एक नया इतिहास ( Likho ek naya itihaas ) लिखो एक नया इतिहास,उत्साह उमंग जोश से अद्भुत अनूप मनुज जीवन, ईश्वर अनमोल उपहार । आर्त अनंत अलौकिकता, रग रग प्रसूनी बहार । परिश्रमी तपनें मिटाती, असंभवता जीवनकोश से । लिखो एक नया इतिहास,उत्साह उमंग जोश से ।। नतमस्तक वृहत बाधाएं, घनिष्ठ मित्र आत्मविश्वास…