sad shayari in hindi || तुम इतनी कठोर
तुम इतनी कठोर
( Tum Itni Kathor )
तुम इतनी कठोर
कैसे हो सकती हो..?
क्या भूले से भी
मेरे नाम से
तुम्हारा दिल
नहीं धड़कता…..
तुम्हारे दिल में
मेरे लिए थोड़ा सा भी
प्रेम नहीं है क्या
जो इतनी
बे-मुरोव्वत
बन गई हो….
अखबार ( Akhbar ) आज की ताजा खबर लेकर आता अखबार देश विदेश के समाचार प्रिय अपनों का प्यार राजनीति के दांव पेच संग सत्ता की बातें लाता कुर्सी की उठा पटक समीकरण सारे बतलाता शिक्षा संस्कार साहित्य सामाजिक सरोकारों को जनता की आवाज बने हिला सके सरकारों को अखबारों…
धन्य त्रयोदशी सबसे निस्पृह महावीर प्रभु अनंत चतुष्टय रत रहते,समवसरण की बाह्य लक्ष्मी पर भी चौ अंगुल स्थित रहते,कार्तिक मास की त्रयोदशी पर तीर्थंकर पुण्य भी त्याग दिया,सारा वैभव पीछे छूटा प्रभु एकल विहार रत रहते !! धन्य हुई कार्तिक त्रयोदशी आपने योग निरोध किया,मन वच काय साध आपने आत्म तत्व को शोध लिया ,योग…
जब प्यार का गाया मैंने राग है ( Jab pyar ka gaya maine raag hai ) जब प्यार का गाया मैंनें राग़ है देखो भी खिल उठा फ़ूलों का बाग़ है की नाम से तेरे तू देखले सनम उल्फ़त का जल रहा दिल में चराग़ है वो चोट दें गया दिल पे…
सिवा खुद के ( Siva khud ke ) किताबें ही सिखाती नही ,जिंदगी मे सबकुछ जिंदगी भी सीखा देती है हमे बहुत कुछ पढ़नेवाले ने क्या खोया है और क्या पाया है अनपढ़ भी देख समझ लेता है बहुत कुछ ज्ञान धरा पर बपौती नहीं किसी के बाप की संगत भी सीखा देती है…
नवरात्रि पर्व (अश्विन ) भुवाल माता पर आस्था अम्बर हैं ।यह निश्छल ,अविरल , अपलक है ।यह सत्यं-शिवं -सुन्दरं क्षेमंकर हैं ।यह आत्म पथ फलदायी सुखकर है ।भुवाल माता का स्मरण सदा सुखदायी है ।भुवाल माता पर आस्था अम्बर हैं ।जब तक रहता है नील गगन में तारातब तक छविमान दिखता लगता प्याराजब अपने उच्च…
बर्थडे पर कविता ( Birthday par kavita ) प्यारी मैम हमारी हो कॉलेज की उजियारी हो नन्हे-मुन्ने हम फूलों की मैंम आप फुलवारी हो। तुम बच्चों में बच्चे हो अपने मन के सच्चे हो प्यार हमें कर जाओ ना ज्ञान हमें दे जाओ ना आशीषित कर जाओ ना हम पर प्यार लुटाओ ना जन्म…