उसके आँखों में सुहाल होगा

उसके आँखों में सुहाल होगा | Ghazal uske aankhon mein

उसके आँखों में सुहाल होगा

( Uske aankhon mein suhal hoga )

 

उसके आँखों में सुहाल होगा
और कहाँ इस जहाँ में येसे मिराल होगा

 

हुस्न-ए-अंदाज़ से टुटा था जो दील

अब जुड़ने में मुहाल होगा

 

हालत-ए-हाल जो हमारी है
ये उसी का कमाल होगा

 

इसी आरज़ू के साथ अर्सो से जिए जा रहे है
के कभी तो विसाल होगा

 

जेहन में ही नहीं कल क्या हो, नजाने क्या होगा
‘अनंत’ अब किस तरह से ये आशनाई तेरी मुक़म्मल होगा

 

शायर: स्वामी ध्यान अनंता

 

यह भी पढ़ें :-

वह छुपे पत्थर के टूटने पर मीर ही ना हुई | Ghazal meer na huee

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *