“जैदि” की ग़ज़ले | Zaidi ki Ghazlein
याद कैसे करे
========
हादसे,चेहरे के मिटा निशान देते है
याद कैसे करे मिटा पहचान देते है।
==================
अजनबी लोग आते है, हाल पूछने,
वो नही आते जो कहते जान देते है।
==================
मौत पर मेरी शोर मचाने आऐगें वो,
ज़िस्त में जो खड़ा कर तुफान देते है।
==================
अब भरोसा ये किस पे करे बताओ,
लोग कैसे, अपना डुबो इमान देते है।
===================
पास में तुम रखा करो पता, अपना,
खोज लेगें जरुर हमे जो ध्यान देते है।
==================
“जैदि” देखो जरा यहाँ है कौन कैसे,
लोग जाते है बदल,जो जुबान देते है।
===================
दुःशासन
========
लो लुटने लगी है आबरू,
नये धृतराष्ट्र के शासन में।
==============
लगी है आग चारो ओर,
प्रजा त्रस्त है कुशासन में।
===============
नारी निर्वस्त्र किऐ जा रही है,
हाकिम बैठा, मौन मुद्रासन में।
================
बदल गयी है देखो राजसभा,
बदले सब किरदार प्रशासन में।
===============
जालिम जिस्म नौच रहे है देखो,
कोई ख़ौफ नही है दुःशासन में।
================
तुम कहाँ हो कृष्ण,आ कर देखो?,
लज्जित नारी बैठी मरणासन्न में।
================
आज नही तो कल
===========
झूठे और मक्कारों को तो बेनकाब होना था,
आज नही तो कल उदय आफ़ताब होना था।
======================
अंधेरा कब तलक सच दबा के रखता दोस्त,
बर्फ कब तक जमीं रहे, उसे तो आब होना था
=======================
सच परेशाँ हो सकता है मगर, मर नही सकता
रक़ीब के हर सवाल का, उसे जवाब होना था
=======================
दुश्मन की चालो का अंदाज़ नही था उस को,
मगर हाँ, सच का समय थोड़ा खराब होना था
======================
घेर लिया था चारों ओर बच कर कहीं न जाऐ,
आखिर सच की झोली में ये ख़िताब होना था
=======================
कोई न काबिल था इस जंग-ए-मैदां में “जैदि”,
कैसे हार जाता वो, उसे तो लाजवाब होना था
हम हमारा क्या
============
मर्जी से अपनी हम कहाँ सफर करते है,
रखते तो है पाँव जमीं पर, मगर डरते है।
===================
रहमोकरम पर चलते है हम हमारा क्या,
रख दे हाथ सिर पर कोई तब निखरते है।
====================
हताश हमारी हयात, किस पर जोर चले,
अछूत हो जाती चीज, जहाँ हाथ धरते है।
====================
उठा कर सिर चल पड़े तो शामत हमारी,
न जाने क्या दोष क्यूँ नज़र में अखरते है।
====================
अमानुष बना के छोड़ा जमाने ने हम को,
कि शब-ओ-रोज घुट-घुट के हम मरते है।
=====================
सिसकती है जिंदगी, इतना जुल्म न करो,
मज़लूम “जैदि” देख तुमको आहें भरते है।
=====================
मायने:-
हताश:-निराश
हयात:-जिंदगी
शामत:-विपत्ति
शबे-रोज:-रात और दिन
मज़लूम:-अत्याचार से पीड़ित
हताश हमारी हयात
=================
मर्जी से अपनी हम कहाँ सफर करते है,
रखते तो है पाँव जमीं पर, मगर डरते है।
===================
रहमोकरम पर चलते है हम हमारा क्या,
रख दे हाथ सिर पर कोई तब निखरते है।
====================
हताश हमारी हयात, किस पर जोर चले,
अछूत हो जाती चीज, जहाँ हाथ धरते है।
====================
उठा कर सिर चल पड़े तो शामत हमारी,
न जाने क्या दोष क्यूँ नज़र में अखरते है।
====================
अमानुष बना के छोड़ा जमाने ने हम को,
कि शब-ओ-रोज घुट-घुट के हम मरते है।
====================
सिसकती है जिंदगी, इतना जुल्म न करो,
मज़लूम “जैदि” देख तुमको आहें भरते है।
====================
मायने:-
हताश:-निराश
हयात:-जिंदगी
शामत:-विपत्ति
शबे-रोज:-रात और दिन
मज़लूम:-अत्याचार से पीड़ित
राजन
====
इतना भी किस लिऐ तुम्हारा ये ग़रुर राजन,
तख़्त-ओ-ताज से गिराऐगा ये ज़रुर राजन।
=====================
मज़लूमो को अब ओर न सता बस भी कर,
दिल की बस्तियों से इतना न जा दूर राजन।
======================
लहूलुहान है सड़कें देख गरीब के छालो से,
क्या लाशे कुचलना ही है, तेरा सरुर राजन।
=====================
चमक चेहरे की चीख-चीख के कहे तुम्हारी,
मुफ़लिसी को रोंद के पाया है ये नूर राजन।
=====================
तेरी चौखट पर सिर सब का,बस झुका रहे,
ये मशां जो फ़कत तुम्हारी है मग़रूर राजन।
======================
सुन इतना भी जुल्म न कर तूं “जैदि” पे कि,
ख़त्म हो जाऐ ये तुम्हारी छवि पुरनूर राजन।
======================
शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”
बीकानेर।
मायने:-
इता: इतना
सरुर: नशां
मुफ़लिसी : गरीबी
मग़रूर: अभिमानी
पुरनूर: चमकदार
यह भी पढ़ें:-