प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सत्र 2024-25
“प्रवेशोत्सव कार्यक्रम” सत्र 2024-25
अब कदम बढ़ने लगें,राजकीय विद्यालयों की ओर
सहज सरस शिक्षण अधिगम,
भौतिक सुविधा युक्त परिवेश ।
शिक्षा संग सुसंस्कार अनुपमा,
नवाचार प्रविधि कक्षा समावेश ।
मोहक सोहक शैक्षिक गतिविधियां,
हर प्रयास सकारात्मकता सराबोर ।
अब कदम बढ़ने लगें,राजकीय विद्यालयों की ओर ।।
सुयोग्य कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकवृंद,
विद्यार्थी गण जिज्ञासु संस्कारी ।
प्रेरक कुशल शाला प्रबंधन,
समुदाय नित्य सहभागिता धारी ।
खेलकूद योग दैनिक चर्या अंग,
निखिल विकास प्रयास पुरजोर ।
अब कदम बढ़ने लगें, राजकीय विद्यालयों की ओर ।।
नि: शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,
दुग्ध,गणवेश पौष्टिक भोजन ।
पुस्तकें, परिवहन भत्ता, छात्रवृति ,
अनूप कार्यक्रम प्रेरणा योजन ।
प्रतिभा प्रोत्साहन अनंत अवसर,
बालिका प्रबोधन अप्रतिम कोर ।
अब कदम बढ़ने लगें,राजकीय विद्यालयों की ओर ।।
सुविज्ञ दक्ष सबंलन अधिकारी,
अनवरत अभिप्रेरणा भव्य सेतु।
प्रबंध समिति नियमित बैठक,
नित तत्पर विद्यार्थी विकास हेतु ।
ओजस्वी उज्ज्वल भविष्य निर्माण,
शीर्ष ध्येय राष्ट्र सेवा छोर।
अब कदम बढ़ने लगें,राजकीय विद्यालयों की ओर ।।
नवलगढ़ (राजस्थान)
यह भी पढ़ें :-