जीवन आदर्श | Jeevan Adarsh
जीवन आदर्श
( Jeevan adarsh )
( Jeevan adarsh )
जंग लगी हो गर लोहे में तो ताले नहीं बनाते ( Jang Lagi Ho Gar Lohe Mein To Tale Nahin Banate ) जंग लगी हो गर लोहे में तो ताले नहीं बनाते गरीब गर गरीब है तो लोग रिश्ते नहीं बनाते जर्जर हो गर बुनियाद तो मीनारें रूठ जाती हैं सुखे हो गर…
मर्यादा पुरुषोत्तम राम ( Maryada Purushottam Ram ) आदर्श आस्था आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम घट घट में प्रभु विराजे सुंदर छवि राम सुखधाम रामनाम माला जप करते नित्य निरंतर हरि भजन कीर्तन करे रामभक्त सब पीर हरो हे दुख भंजन राम नाम मुद्रिका ले हनुमंत चले सीता सुधी लाने लंकापति अभिमानी रावण…
पानी थोड़ा कम है ( Pani thoda kam hai ) उम्मीदों के भरे कलश में, पानी थोड़ा कम है। भरते भरते जीवन बीता, फिर भी थोड़ा कम है। पाने की चाहत में तुमको, बीता ये जीवन है। फिर भी तृष्णा कम ना हुई, लगता है थोडा कम है। कवि : …
मां को शीश नवाते हैं ( Maa ko shish navate hain ) जिस मिट्टी की मूरति को, गढ़ गढ़ हमी बनाते हैं शाम सुबह भूखे प्यासे, उसको शीश झुकाते हैं सजा धजा कर खुद सुंदर, मां का रूप बताते हैं बिन देखे ही बिन जाने, नौ नौ रूप दिखाते है …
नौसेना दिवस ! ( Nausena divas ) ( 2 ) हिंद ह्रदय नित गर्वित,जांबाजों के शौर्य वंदन से चार दिसंबर प्रेरणा पुंज, सर्वत्र नौ सेना दिवस आह्लाद । नमन पाक युद्ध इकहत्तर उत्सर्ग, अहम हिंद विजित संवाद । सप्तम सर्वश्रेष्ठ नौ सेना छवि, परमता विजय भव मंत्र मंचन से । हिंद ह्रदय नित गर्वित,जांबाजों के…
जंग का सुरूर ( Jang ka suroor ) हर कोई नशे में चल रहा यारों, तभी तो ये जग जल रहा यारों। अश्क में उबल रही पूरी कायनात, देखो सुख का सूरज ढल रहा यारों। पिला रहे पिलानेवाले बनकर साक़ी, क्यों यूएनओ नहीं संभल रहा यारों। इजराइल,हमास,रूस,यूक्रेन,अमेरिका पे, रोज जंग का सुरूर चढ़ रहा…