सोच कर देखो | Pakshi par Kavita
सोच कर देखो
( Soch kar dekho )
पक्षी पर कविता
( Soch kar dekho )
पक्षी पर कविता
सनातन धर्म हमारा ( Sanatan dharm hamara ) अजर अमर सनातन धर्म हमारा सृष्टि संग अवतरण, अनंत अंतर आह्लाद । मानवता श्री वंदन, आनंद परम प्रसाद । वेद आभा अंतर्निहित, अविरल ओजस्विता धारा । अजर अमर सनातन हमारा ।। नैतिकता दिव्य रंग रुप, अपार आस्था सत्कार । धर्म कर्म पुनीत रश्मियां, जीवन हर स्वप्न…
लफ़्ज़ों की हकीकत ( Lafzon ki Haqeeqat ) मैं तुम्हें लफ़्ज़ों में समेट नही सकती क्योंकि— तुम एक स्वरूप ले चुके हो उस कर्तार का– जिसे मैं हमेशा से गृहण करना चाहती हूँ किन्तु– समझा नही पाती तुम्हें कि– अपने विजन को छोड़कर यथार्थ जीने का द्वंद्व वाकई में कितना भयप्रद है। नकार देती…
सूर्य नमस्कार ( Surya Namaskar ) आरोग्य अनुपमा, सूर्य नमस्कार से ******** सुख समृद्ध जीवन पथ, स्वस्थ तन मन अति महत्ता । उत्तम पावन विचार उद्गम, दिव्य स्पंदन परम सत्ता । अद्भुत ओज बिंब सूर्य देव, मूल विमुक्ति सघन अंधकार से । आरोग्य अनुपमा, सूर्य नमस्कार से ।। द्वादश सहज आसन चरण, अंतर्निहित अनूप…
शेर की कविताएं ( Sher ki kavitayen ) हाँ दबे पाँव आयी वो दिल में मेरे, दिल पें दस्तक लगा के चली थी गयी। खोल के दिल की कुण्डी मैं सोचूँ यही, मस्त खूँशबू ये आके कहा खो गयी॥ हाँ दबे पाँव…. * सोच मौका दोबारा मिले ना मिले, ढूँढने मै लगा जिस्म सें…
परिवर्तन की अठखेलियों में ( Parivartan ki athkheliyon mein ) परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है शाश्वतता अहम श्रृंगार, सृष्टि अलौकिक नियम । आशा उमंग उल्लास अथाह, समृद्धि चाहना अत्युत्तम । पटाक्षेप कर सघन तिमिर, आलोक पथ बखानी है । परिवर्तन की अठखेलियों में, खुशियों की रवानी है ।। लोभ मद लालच…
धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ( Dhoni ka antarrashtriya cricket se sanyas) धोनी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास देख सुनकर फैन्स हो गए उदास । एक विकेट कीपर बल्लेबाज, जिस पर पूरे विश्व को है नाज। अब उसे मैदान पर खोजेंगी निगाहें, न मिलने पर भरेंगी आहें। भारतीय क्रिकेट में तो एक…