Similar Posts
अवसर | Avsar
अवसर ( Avsar ) अतीत को हवा तो नही दी जाती पर,अतीत को भुलाया भी नही जाता उड़े हों वक्त के परखच्चे जहां उसे भी तो राख मे दबाया नही जाता माना बदलाव नियम है प्रकृति का तब भी तो ढलना ढालना होता है न चाहे यदि बदलना कभी एक तो दूसरे को भी…
मिल जाए जो साथ तुम्हारा | Geet mil jaye jo sath tumhara
मिल जाए जो साथ तुम्हारा ( Mil jaye jo sath tumhara ) मिल जाए जो साथ तुम्हारा गीत तराने गाता रहूं थोड़ा तुम भी मुस्का दो थोड़ा मैं भी मुस्काता रहूं मिल जाए जो साथ तुम्हारा गीतों का गजरा बनो कविता की मधुर फुहार सांसो की सरगम में आओ भावन बहती बयार खुशबू…
नारंगी रंग | Narangi Rang par Kavita
नारंगी रंग ( Narangi rang ) ऊर्जा और प्रेरणा देता हमें नारंगी रंग प्यारा नए सवेरे का रंग होता बदले ये जीवन धारा आदर्शवाद महत्वाकांक्षा शुभ गुणों का भंडार आकर्षण सुंदरता दर्शाता वैभव शुभ विचार मिलनसार स्नेह सूचक रंग कामदेव को प्यारा विद्या बुद्धि दया क्षमा चंचलता चित्त उजियारा चमकीला चमका देता है भाग्य…
वार्षिकोत्सव की पावन बेला पर | Varshik Utsav
वार्षिकोत्सव की पावन बेला पर ( Varshik utsav ki pawan bela par ) वार्षिकोत्सव की पावन बैला पर देते आपको बधाई, साहित्यिक गतिविधियों में अद्वितीय सेवाऍं निभाई। छोटे-बड़े और नऐ कलमकारों का इसने दिल जीता, काव्य काॅर्नर फाउंडेशन की इस दिन ही नींव लगाई।। सफ़र संघर्षों का शुरु किया आपने पाॅंच साल पहले, धीरे-धीरे…
हंसती एक लड़की | Hansti ek Ladki
हंसती एक लड़की ( Hansti ek Ladki ) ज़ोर से हंसती एक लड़की मानो खटकती है हर पुरुष की आँखों में मानो वो एक ख़तरा पैदा कर देती है हर उस स्त्री के लिये जिसे वो बांध कर आए हैं अपने घर की चारदिवारी में ज़िम्मेदारियों की ज़ंजीरों से। ये हंसी सीधा हमला कर देती…
श्याम | Shyam kavita
श्याम ( Shayam ) रस लेकर रसखान सरीखे, काँन्हा तुम आ जाओ। जग मे घटते प्रीत मोह रस, फिर से आ बरसाओ। सूखी धरती उमड मेघ बन,जग की प्यास बुझाओ। नटवर नागर कृष्ण कन्हैया,अब तो तुम आ जाओ। कालीदास के मेघदूत बन, उमड घुमड कर आओ। तृप्त करो मन की चंचलता,अब तो…